Hair Dyes and Cancer Risk : आजकल ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए लोग हेयर कलर और हेयर डाईज लगवाते हैं. बाजार में एक-दो नहीं कई कंपनियों के हेयर डाईज (Hair Dyes) बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. इसलिए सही की जानकारी बेहद जरूरी है. क्योंकि अच्छी क्वालिटी के हेयर डाईज बालों की सतह के अंदर जाकर उसे रंगता है.जबकि खराब क्वालिटी कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ा सकता है. इसमें से एक कैंसर (Cancer) भी है.
क्या हेयर डाई से कैंसर होता है
बालों को डाई करने वाले केमिकल में कैंसर फैलाने वाले कार्सिनोजेन हो सकते हैं. इससे ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का खतरा ज्रहता है. 2019 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक स्टडी में पता चला था कि, जो महिलाएं स्थायी तौर पर हेयर डाई का यूज करती है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा रहता है.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचना है तो रोजाना खाली पेट जरूर करें एक्सरसाइज, स्ट्रोक का जोखिम होगा कम
हेयर डाई के साइड इफेक्ट्स
एक्सपर्ट्स के अनुसार, परमानेंट हेयर डाई (Permanent Hair Dye) ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं. इनमें रंग के साथ अमोनिया, हायड्रोजन पेरोक्साइड, पैराबेन्स और सल्फेट जैसे खतरनाक केमिकल्स होते हैं. इनसे किडनी और फेफड़ों को गंभीर तौर पर नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही यूरिनरी ब्लैडर कैंसर, नर्वस सिस्टम डिसॉर्डर और गंभीर तरह की एलर्जी हो सकती है. डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं, नई-नई बनी मां और अस्थमा-एग्जिमा जैसी बीमारी से पीड़ित लोगों को इस तरह के हेयर डाई से बचना चाहिए. हालांकि, मार्केट में अमोनिया फ्री हेयर डाई और हर्बल डाई भी मिलते हैं.
क्या करना चाहिए
1. ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि खास मौकों के लिए टेम्पररी कलर अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये एक या दो बार शैम्पू से ही निकल जाता है. किसी खास मौके या पार्टी के लिए इनसे अच्छी रंगत मिलती है.
2. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप हनी मास्क जैसे ऑप्शन देख सकती हैं. ओनली मेयोनीज मास्क भी अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे बालों की खूबसूरती बढ़ती है और साइड इफेक्ट्स का भी डर नहीं रहता है.
3. बालों के लिए ऐसे डाई या कलर चुने, जिनमें हानिकारक केमिकल्स न हो. आप नेचुरल प्रोडक्ट या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट यूज कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Wellness360 by Dr. Garg delivers the latest health news and wellness updates—curated from trusted global sources. We simplify medical research, trends, and breakthroughs so you can stay informed without the overwhelm. No clinics, no appointments—just reliable, doctor-reviewed health insights to guide your wellness journey