खाली पेट बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, आपकी सेहत को कर सकती है खराब

खाली पेट बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, आपकी सेहत को कर सकती है खराब

<p style="text-align: justify;">सुबह उठते ही सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या खाते हैं? क्योंकि हमारा शरीर रात भर उपवास करता है और हमें अपने चयापचय और एनर्जी के लेवल को बढ़ाने के लिए सही पोषण और एनर्जी से भरपूर फूड आइटम खाना चाहिए. &nbsp;कुछ फूड आइटम को खाली पेट खाने से बचना चाहिए क्योंकि वे पाचन संबंधी समस्याएं, सूजन या बेचैनी पैदा कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उदाहरण के लिए अम्लीय खाद्य पदार्थ पेट की परत को परेशान कर सकते हैं और खाली पेट खाने पर एसिडिटी की समस्या पैदा कर सकते हैं. दूसरी ओर संतुलित नाश्ता जिसमें प्रोटीन, स्वस्थ वसा और फाइबर शामिल हों. खाने से रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर रखने, ध्यान और एकाग्रता में सुधार करने और सुबह भर निरंतर ऊर्जा प्रदान करने में मदद मिल सकती है. यहाँ कुछ खाद्य पदार्थ दिए गए हैं जिन्हें आपको सुबह उठते ही खाना चाहिए और खाने से बचना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">खाली पेट में कई तरह के गैसें भरी होती हैं. अगर ऐसे में आपने कुछ खा लिया है जिससे पेट में गैस और बढ़ेगा तो फिर आपके पेट में बवाल होना तय है. इतना ही नहीं लिवर और किडनी पर भी इसका गहरा असर पड़ता है. ज्यादातर भारतीय सुबह उठते ही या यूं कहें कि अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करते हैं,जिसके कारण शरीर का पूरा पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉफी की तरह ही कुछ दूसरी चीजें है जो खाली पेट में खाने से शरीर का पीएच बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुबह खाली पेट इन चीजों को खाने से बचें</strong><br />’टाइम्स ऑफ इंडिया’ के खबर के मुताबिक लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करना आपकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.कॉफी पीने के बाद पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मात्रा अधिक बढ़ जाती है. यह खाली पेट में पहले से रहता है और कॉपी पीने के बाद बढ़ जाता है. पीने के बाद पेट में बवाल हो जाता है और पूरे दिन फूला रहता है . जिसकी वजह से एसिडिटी और गैस्ट्रिक हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मसालेदार फूड</strong><br />खाली पेट में कभी भी स्पाइसी खाना नहीं खाना चाहिए, इससे पेट का बुरा हाल हो जाता है. मसाले में मौजूद एसिड आंत की लाइनिंग को नुकसान पहुंचना शुरू कर देते हैं. आंत की आउटर एरिया का सीधा संबंध लिवर, किडनी और ब्रेन से होता है. जिसका असर सीधा लिवर और किडनी पर पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मीठी चीजें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई लोग खाली पेट अपनी सुबह की शुरुआत फ्रूट या जूस से करते हैं लेकिन इसका सीधा असर आपके पैंक्रियाज पर पड़ता है. इससे आपको बचना चाहिए. रात में देर तक आराम करने के बाद पैंक्रियाज को सुबह के वक्त ऐसे मीठे खाने को पचाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है. इसकी वजह से पूरे पेट पर इसका असर पड़ता है. इसलिए कभी भी सुबह की शुरुआत मीठा या प्रोसेस्ड फूड से नहीं करना चाहिए. इसका खतरनाक असर लिवर पर भी पड़ता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/milk-and-makhana-are-a-nutritious-combination-that-can-provide-long-lasting-energy-2876549" target="_self">एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खाली पेट साइट्रेस फल कभी भी नहीं खाना चाहिए<br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;">कभी भी अपनी दिन की शुरुआत नींबू, संतरा, चकोतरा जैसे फल से नहीं करना चाहिए. कभी भी संतरे से दिन की शुरुआत न करें नहीं तो पूरा दिन पेट फूला रहेगा. साथ ही कभी भी खाली पेट ढेर सारा फल न खाएं नहीं तो पूरे दिन भूख नहीं लगेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि&nbsp;<span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span>&nbsp;किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/habit-of-washing-hands-frequently-is-good-or-bad-know-the-answer-2875630">क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही</a></strong></p>

Source link

Leave a Reply