अक्सर गर्मी में पसीना आने के कारण धूल मिट्टी के कण त्वचा पर चिपकने लगते है, जिससे स्किन पर डस्ट की लेयर बन जाती है। अगर आप भी गर्दन पर नज़र आ रही जिद्दी टैनिंग से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
गर्मियों के मौसम में सनरेज़ का एक्सपोज़र बढ़ने से बार बार पसीना आने की समस्या बढ़ जाने से त्वचा अक्सर टैन हो जाती है और इसका सबसे अधिक असर गर्दन पर दिखता है, जो टैनिंग का कारण साबित होती है। इसके चलते गर्दन पर गहरी लकीरें नज़र आने लगती है और अन ईवन टोन का सामना करना पड़ता है। दरअसल गर्दन के आस पास हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी गर्दन पर नज़र आ रही जिद्दी टैनिंग से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं (Home remedies for Neck tanning)।
गर्दन का कालापन क्यों बढ़ने लगता है (Causes of neck tanning)
ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि अक्सर गर्मी में पसीना आने के कारण धूल मिट्टी के कण त्वचा पर चिपकने लगते है, जिससे स्किन पर डस्ट की लेयर बन जाती है। ऐसे में नियमित रूप से गर्दन की स्किन (Home remedies for Neck tanning) को आगे और पीछे से एक्सफोलिएट न करने से कालापन बढ़ने लगता है, जो हाइपरपिगमेंटेशन का कारण भी साबित होता है। एनआईसी के रिसर्च के अनुसार मोटापा, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, त्वचा से जुड़ी समस्या या मधुमेह होना गर्दन के कालेपन को बढ़ा सकता है। दरअसल, गर्दन के आस-पास की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है। ऐसे में हार्मोनल बदलावों के अलावा बार बार तेज़ धूप के संपर्क में आने से भी आसानी से प्रभावित हो जाती है।

गर्दन का कालापन दूर करने के उपाय (Home remedies for Neck tanning)
1. दही और बेसन
लेक्टिक एसिड से भरपूर दही को बेसन में मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्या (Home remedies for Neck tanning) से बचा जा सकता है। दरअसल, बेसन में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है, जिससे नहाने से पहले आधा कटोरी दही में 1 चम्मच बेसन को डालकर घोल तैयार कर लें। अब इसे गर्दन के पिछले हिस्से पर लगाकर मसाज करें। रोज़ाना इस मिश्रण को लगाने से त्चचा का निखार बढ़ने लगता है और स्किन मुलायम हो जाती है।
2. आलू के टुकड़े
विटामिन सी और पोटेशियम से भरपूर आलू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जो स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है। राइबोफ्लेविन से भरपूर आलू के टुकड़ों को काटकर गर्दन पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें और 3 से 4 मिनट बाद त्वचा को धो लें। इससे स्किन पर बढ़ने वाली टैनिंग से राहत मिलती है और साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है।
यह भी पढ़ें


3. एलोवेरा स्क्रब
त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने के लिए एलोवेरा जेल को विकल्प के रूप में चुना जाता है। इससे त्वचा के कालेपन को दूर करने के अलावा खुजली और रूखेपन से राहत मिलती है। इसके लिए एलोवेरा जेल में चावल के आटे को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद त्वचा को क्लीन कर लें (Home remedies for Neck tanning)।

4. हल्दी और मलाई
एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर कच्ची हल्दी में मलाई को मिलाएं और 1 चम्मच शहद एड कर दें। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से गर्दन के आगे और पीछे लगाएं। इससे स्किन पर बढ़ने वाले फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम हो जाता है और स्किन को क्लीन किया जा सकता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
5. फिटकरी और गुलाब जल
स्किन एक्सफोलिएशन के लिए फिटकरी एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए एक बाउल में फिटकरी के साथ बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिला लें। अब इसे त्वचा पर दिखने वाले कालेपन पर अप्लाई करें। इससे गर्दन पर दिखने वाली महीन काली रेखाओं की समस्या को दूर किया जा सकता है।

6. मसूर की दाल
रातभर मसूर की दाल को दूध में भिगोकर रखें। उसके बाद सुबह उसका पेस्ट बना लें। अब उसे चावल ाक आटा मिलाएं और गर्दन पर लेयर लगा लें। 10 से 15 मिनट तक लगा रहने के बाद उसे क्लीन कर लें। इससे स्किन पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से राहत मिलती है, जिससे कालापन दूर होने लगता है।