Early Heart Attack Prevention : हार्ट अटैक अचानक आता है, लेकिन इसे रोकने का तरीका उतना अचानक नहीं होना चाहिए. हाल ही में किए गए एक अध्ययन से यह सामने आया है कि दिल के दौरे से बचने का एक सस्ता और प्रभावी तरीका है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने पहले ही एक दिल का दौरा झेला हो. इस शोध में बताया गया है कि स्टैटिन्स और एजेटिमिब नाम दो कम कीमत वाली दवाइयों का कॉम्बिनेशन हार्ट अटैक के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है और फिर से हार्ट अटैक से बचा जा सकता है.
क्या कहता है शोध
स्वीडन के Lund University और लंदन के Imperial College के शोधकर्ताओं ने 36,000 से ज्यादा दिल के मरीजों के डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि अगर इन दवाइयों का समय पर इस्तेमाल किया जाए, तो यह हार्ट अटैक (Heart Attack) को रोकने में बेहद प्रभावी हो सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर कोलेस्ट्रॉल को पहले से कंट्रोल किया जाए तो दिल के दौरे का जोखिम काफी कम हो सकता है.
जल्दी इलाज क्यों ज़रूरी है
हार्ट अटैक आने के बाद शरीर एक सेंसेटिव कंडीशन में पहुंच जाता है, जहां आर्टरीज कमजोर हो जाती हैं और दूसरे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, कई मरीजों को तुरंत कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाइयां नहीं दी जातीं. मौजूदा समय में, डॉक्टरों का तरीका ‘वेट एंड वॉच’ होता है, जिसमें पहले एक दवा दी जाती है और फिर जरूरत के हिसाब से अन्य दवाएं शुरू की जाती हैं, लेकिन इस समय पर दवाइयां न देने से नुकसान हो सकता है.
स्टैटिन्स और एजेटिमिब का संयोजन
स्टैटिन्स पहले से ही दिल की बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां हैं. यह लीवर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करती हैं, खासकर LDL कोलेस्ट्रॉल, जिसे खराब माना जाता है. वहीं, एजेटिमिब आंतों में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को रोकता है. जब दोनों दवाइयां मिलकर काम करती हैं, तो यह कोलेस्ट्रॉल को जल्दी और प्रभावी तरीके से कम करती हैं.
क्या पाया गया इस अध्ययन में
स्वीडन और यूके के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में हार्ट अटैक के बाद बचने वाले मरीजों का अध्ययन किया गया. तीन ग्रुप की तुलना की गई. इसमें सिर्फ स्टैटिन्स लेने वाले थे, जो बाद में एजेटिमिब ले रहे थे. जो दोनों दवाइयाँ दिल के दौरे के 12 हफ्ते के अंदर ले रहे थे. रिजल्ट से यह सामने आया कि जिन मरीजों को जल्दी कॉम्बिनेशन इलाज मिल रहा था, उनके पास दिल की समस्याएं भविष्य में कम आईं, दूसरी बार हार्ट अटैक का खतरा भी कम था और मृत्यु दर भी कम थी.
सस्ती और उपलब्ध दवाइयां
अध्ययन में यह भी पाया गया कि ये दोनों दवाइयां पहले से अधिकांश देशों में उपलब्ध हैं और महंगी नहीं हैं. एजेटिमिब सस्ता है और इसके साइड इफेक्ट्स भी कम होते हैं. फिर भी इसे अक्सर शुरुआती इलाज में नजरअंदाज किया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator