tips to make your makeup look flawless to avoid dryness easy hacks | Image:
Freepik
कई बार हम अच्छे प्रोडक्ट्स और बढ़िया मेकअप लुक के बाद भी सोचते रह जाते हैं कि चेहरा इतना ड्राई क्यों दिख रहा है? दरअसल, मेकअप के बाद स्किन का ड्राई या पैची दिखना बहुत आम समस्या है, खासकर तब जब स्किन प्रॉपर मॉइस्चराइज न की गई हो या गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हुआ हो। लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी स्किन को मेकअप के बाद भी ग्लोइंग रख सकती हैं।
मेकअप लगाने से पहले चेहरा साफ करके अच्छा मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और मेकअप अच्छी तरह ब्लेंड होता है। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है, तो हायल्यूरोनिक एसिड या एलोवेरा युक्त मॉइस्चराइजर चुनें।
प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक प्रोटेक्शन लेयर का काम करता है। यह स्किन को स्मूद बनाता है और ड्राई पैचेस को छुपाता है। हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन में नमी बनी रहे।
ड्राई स्किन पर हैवी या मैट फाउंडेशन लगाने से चेहरा और भी रूखा दिख सकता है। इसके बजाय लिक्विड या क्रीम बेस फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाए और नेचुरल ग्लो दे।
बहुत ज्यादा पाउडर लगाने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है और मेकअप के बाद चेहरा ड्राई नजर आता है। इसलिए बस जरूरत वाले हिस्सों पर हल्का सा पाउडर लगाएं।
मेकअप खत्म करने के बाद हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ मेकअप को लंबे समय तक टिकाता है, बल्कि स्किन में नमी भी बनाए रखता है और चेहरे को ग्लो देता है।
इसे जरूर पढ़ें: Parlour Facial At Home: ब्यूटी पार्लर जाने की जगह घर पर करें कच्चे दूध से फेशियल, चांद सा चमकेगा चेहरा, जानें स्टेप्स
अगर रोज मेकअप करती हैं, तो रात में स्किन को रिपेयर होने का समय दें। मेकअप हटाकर फेस सीरम और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है।
स्किन की ड्राइनेस सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी होती है। दिनभर में पर्याप्त पानी पीएं, और अपनी डाइट में फल, सलाद और ओमेगा-3 रिच फूड्स शामिल करें।
अगर मेकअप के बाद आपका चेहरा ड्राई और बेजान दिखता है, तो बस ऊपर बताए गए इन आसान टिप्स को अपनाएं। आपकी स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहेगी बल्कि हर मेकअप लुक में नेचुरल ग्लो भी दिखेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Wellness360 by Dr. Garg delivers the latest health news and wellness updates—curated from trusted global sources. We simplify medical research, trends, and breakthroughs so you can stay informed without the overwhelm. No clinics, no appointments—just reliable, doctor-reviewed health insights to guide your wellness journey