जब आपके शरीर में विटामिन ए की काफी ज्यादा होती है. तो यह लिवर में जमा हो जाता है और समय के साथ वहां जमा होता रहता है. जिसके कारण लिवर को नुकसान होने लगता है और दूसरी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. विटामिन ए टॉक्सिक के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे.
विटामिन ए टॉक्सिक जिसे हाइपरविटामिनोसिस ए के रूप में भी जाना जाता है.यह एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब आपके शरीर में विटामिन ए का हाई लेवल को बढाता है. यह स्थिति तीव्र और जीर्ण दोनों हो सकती है. तीव्र विटामिन ए टॉक्सिक तब होती है जब आप थोड़े समय में विटामिन ए काफी ज्यादा मात्रा में खाते हैं. दूसरी ओर जीर्ण विटामिन ए टॉक्सिक तब होती है जब शरीर में लंबे समय तक विटामिन ए की अधिक मात्रा जमा हो जाती है.
विटामिन ए टॉक्सिक के कारण
जब आपके शरीर में विटामिन ए की अधिक मात्रा होती है. तो यह लिवर में जमा हो जाता है और समय के साथ वहां जमा होता रहता है. हेल्थलाइन के अनुसार, ज्यादातर लोग काफी ज्यादा मात्रा में विटामिन ए खाते हैं इसके कारण विटामिन ए टॉक्सिक की परेशानी होने लगती है. मेगाविटामिन थेरेपी के कारण बीमारियों को रोकने या उनका इलाज करने के प्रयास में कुछ विटामिनों की बहुत बड़ी खुराक लेना शामिल है. विटामिन ए टॉक्सिक से लिवर को नुकसान, ऑस्टियोपोरोसिस, शरीर में अत्यधिक कैल्शियम का बनना और अतिरिक्त कैल्शियम के कारण किडनी को नुकसान हो सकता है.
विटामिन ए टॉक्सिक के लक्षण
हाइपरविटामिनोसिस ए
चिड़चिड़ापन
नींद आना
पेट में दर्द
दिमाग पर दबाव महसूस होना
उल्टी
क्रोनिक हाइपरविटामिनोसिस ए
मुंह के छाले
हड्डियों में सूजन
नाखूनों का फटना
हड्डियों में दर्द
भूख न लगना
मुंह के कोनों का फटना
धुंधली दृष्टि या आंखों में कई तरह के बदलाव आना
चक्कर आना
मतली और उल्टी
सूर्य के प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
खुरदरी, सूखी, छीलने वाली या खुजली वाली त्वचा
पीलिया
बालों का झड़ना
भ्रम
सांस की नली में होने वाले इंफेक्शन
बच्चे
वजन न बढ़ना
नरम खोपड़ी
कोमा
आंखों का उभरना
दोहरी दृष्टि
बच्चे के सिर पर उभरी हुई नरम जगह
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator