कई ऐसे टूथपेस्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें खासकर सेंसिटिविटी से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। इनका नियमित इस्तेमाल दांतों की झनझनाहट को कम करता है, और आप खुलकर अपनी पसंदीदा ठंडी चीजें एंजॉय कर सकती हैं।
गर्मी के मौसम में बर्फ के चटपटे गोले, ठंडी शरबत, आइस्क्रीम का आनंद लेना भला किसी नहीं पसंद होता! पर कुछ लोग इनका आनंद नहीं ले पाते, क्योंकि इनसे उनके दातों में तेज झनझनाहट महसूस होती है। संवेदनशील दांत ठंडी चीजों को नहीं झेल पाते, कई लोगों को बिना कुछ खाए पिए भी दातों में झनझनाहट का एहसास होता है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपना टूथपेस्ट बदलने की आवश्यकता होती है (Toothpaste for sensitive teeth)। कई ऐसे टूथपेस्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें खासकर सेंसिटिविटी से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। इनका नियमित इस्तेमाल दांतों की झनझनाहट को कम करता है, और आप खुलकर अपनी पसंदीदा ठंडी चीजें एंजॉय कर सकती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 5 बेहतरीन टूथपेस्ट (Toothpaste for sensitive teeth) जो फौरन झनझनाहट पर काम शुरू कर देते हैं।
अगर आप अपने दांतों के झनझनाहट के कारण अपनी पसंदीदा ठंडी चीजें इंजॉय नहीं कर पा रही हैं, तो कोलगेट का यह सेंसिटिव एवरीडे प्रोटेक्शन टूथपेस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से दो हफ्तों के अंदर आपको इसका असर देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा यह आपके दांतों पर जमी गंदगी को अच्छी तरह साफ करता है, साथ ही साथ मसूड़ों को भी स्वस्थ रखता है।
100% वेजीटेरियन
ग्लूटेन फ्री
पैराबीन फ्री
क्यों खरीदें
झनझनाहट से राहत प्राप्त होता है।
मसूड़ों की सेहत को बनाए रखता है।
कैविटी से बचाव में मददगार है।
प्लाक रिमूव करता है।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना 2 मिनट तक दिन में दो बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
कस्टमर के अनुसार यह एक प्रभावी प्रोडक्ट है, विशेष रूप से दांतों की सेंसिटिविटी से परेशान लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह सेंसिटिविटी को कम करता है और दांतों के दर्द से राहत प्रदान करता है। इसके टेस्ट और फ्रेशनेस को लेकर लोगों ने पॉजिटिव कमेंट किए हैं।
B0DQ441NCQ
Sensodyne टूथपेस्ट रिपेयर & प्रोटेक्ट वेजीटेरियन प्रोडक्ट है, जिसे विशेष रूप से सेंसिटिव दातों के लिए तैयार किया गया है। इसके नियमित इस्तेमाल से ठंडा खाना खाने की वजह से होने वाली झनझनाहट से राहत प्राप्त होता है और आप अपनी पसंदीदा चीजों को खुलकर इंजॉय कर पाती हैं। ये सेंसिटिव एरिया को रिपेयर करता है और दांतों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा दांतों में कैविटी होने से भी रोकता है।
दांतों की झनझनाहट को कम करने में मदद करता है।
फ्लोराइड दांतों को मजबूत बनाता है और कैविटी को रोकता है।
नेचुरल बिल्डिंग ब्लॉक्स की मदद से सेंसिटिव एरिया के ऊपर प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करता है।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना 2 मिनट तक दिन में दो बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। पर इसे दिन में 3 बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
उपभोक्ताओं के अनुसार इस प्रोडक्ट को संवेदनशील दातों के लिए बेहद प्रभावी बताया जा रहा है। साथ ही साथ ये दर्द से भी राहत प्रदान करता है। वहीं इसे डेंटल हाइपरसेंसिटिविटी के लिए भी फायदेमंद बताया जा रहा है। इसके अलावा इसके स्वाद, फ्रेशनेस और व्हाइटनिंग प्रॉपर्टी को लेकर भी लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।
B0DRYXLJXS
मिंट की गुणवत्ता से तैयार किया गया ये टूथपेस्ट आपके सेंसिटिव दांतों के लिए कमाल कर सकता है। इसका ड्यूल एक्शन दांतों की झनझनाहट को कम करता है और बदबूदार सांसों से लड़ता है। इतना ही नहीं ये दांतों के इनेमल को भी मजबूत बनाता है और आपको एक ओवरऑल हेल्दी ओरल हेल्थ प्राप्त करने में मदद करता है।
मिंट फ्लेवर
100% वेजीटेरियन
पेरोक्साइड फ्री
पैराबीन फ्री
ड्यूल एक्शन
एडल्ट एवं बच्चे दोनों के लिए यूपयुक्त
दातों की सेंसिटिविटी कम करने के साथ दर्द से भी राहत प्रदान करता है।
पोटेशियम नाइट्रेट टीथ नर्वस को राहत पहुंचाते हैं।
दांतों को पूरी तरह से क्लीन करने में मदद करता है।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना 3 महीनों तक 2 मिनट के लिए दिन में 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
इस टूथपेस्ट को कस्टमर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है। वे इसकी झनझनाहट को कम करने की कैपेसिटी से प्रश्न है। साथ ही साथ दातों के दर्द के लिए भी इसे असरदार बता रहे हैं। वहीं इसकी क्वालिटी को लेकर कस्टमर ने पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं, इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया जा रहा है।
B0CQ2WSLS5
Himalaya HiOra-K टूथपेस्ट दातों की सेंसिटिविटी को कम करने में प्रभावी साबित होगा। यह गर्म और ठंडा दोनों से होने वाली सेंसिटिविटी को कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही इसका नियमित इस्तेमाल ओरल इन्फेक्शन से बचाव में मदद करेगा। साथ ही साथ मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से भी प्रोटेक्शन देता है।
एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज
आयुर्वेदिक हर्बल फ्लेवर
एनेमल प्रोटेक्शन
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
दातों की सेंसिटिविटी कम करने के साथ दर्द से भी राहत प्रदान करता है।
मसूड़ों को स्वस्थ एवं मजबूत बनाता है।
सांसों की बदबू कम करता है, और तरोताजगी जोड़ता है।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना 3 महीनों तक 2 मिनट के लिए दिन में 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
उपभोक्ताओं के अनुसार ये बेहतर क्वालिटी का टूथपेस्ट बताया जा रहा है। इसके ओरल हेल्थ के फायदों को अप्रिशिएट किया जा रहा है। हालांकि, कुछ कस्टमर्स ने इसकी सेंसिटिविटी हीलिंग पॉवर को लेकर मिक्सड ओपिनियन दिए हैं।
B006G83BKQ
मिंट फ्लेवर में ऑर्गेनिक वीगन टूथपेस्ट को बनाने में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये दांतों की सेंसिटिविटी से लड़ता है और मसूड़ों की सेहत को बढ़ावा देता है। साथ ही साथ टीथ व्हाइटनिंग में भी मदद करता है। इतना ही नहीं यदि आपकी सांसों से बदबू आ रहा है, तो ये उन्हें कम करने और सांसों में तरोताजगी जोड़ने में मदद करेगा।
फार्म मिंट फ्लेवर
फ्लोराइड फ्री
Sls फ्री
ऑर्गेनिक
वीगन
यूनिसेक्स एडल्ट
हाइपरसेंसटिविटी को कम करने में मददगार है।
मसूड़ों के दर्द से राहत देता है।
केमिकल फ्री प्रोडक्ट है।
सांसों की बदबू से लड़ता है।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना 3 महीनों तक 2 मिनट के लिए दिन में 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
ग्राहकों को यह टूथपेस्ट प्रभावी लगा है। मुंह में ताजगी महसूस होती है और बिना किसी केमिकल के ये दांत सफेद करते हैं। वे इसके स्वाद और सफाई की शक्ति की सराहना करते हैं, एक ग्राहक ने कहा कि इसने कॉफी के दाग को रिमूव करने में मदद मिलती है।
B0BT1YTY5M
Rishi Garg offers professional consultations in health and nutrition and serves as a wellness advisor, guiding individuals toward achieving optimal health and well-being.
Wellness360 by Dr. Garg delivers the latest health news and wellness updates—curated from trusted global sources. We simplify medical research, trends, and breakthroughs so you can stay informed without the overwhelm. No clinics, no appointments—just reliable, doctor-reviewed health insights to guide your wellness journey