Obesity : मोटापा दुनिया के लिए एक एपिडेमिक मतलब महामारी बन गया है. ऐसा हमारा नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मानना है. पिछले कुछ सालों में मोटापा सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है. यही कारण है कि इस बीमारी ने भारत समेत दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में WHO ने दुनियाभर में हो रही मौतों के टॉप 10 कारणों की लिस्ट तैयार की.
इसमें पहले चार नंबर पर हार्ट से जुड़ी बीमारियां (Heart Disease) हैं. मोटापा, हाइपरटेंशन और डाइबिटीज जैसी बीमारियां की वजह है. इसकी वजह से हर साल 28 लाख वयस्क अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं मोटापा किस वजह से लोगों पर चढ़ रहा है और इस मामले में भारत का नंबर क्या है…
दुनिया में मोटापा
मोटापे से किन बीमारियों का खतरा
टाइप-2 डायबिटीज
हार्ट रिलेटेड डिजीज
हड्डियों की समस्या
फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है
किस वजह से बढ़ जाता है मोटापा
1. शरीर का जरूरत से ज्यादा कैलोरी लेना
2. खराब लाइफस्टाइल
3. लो फिजिकल एक्टिविटी
4. जंक फूड, अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड, शुगरी ड्रिंक्स का सेवन
5. नींद की कमी
6. शराब ज्यादा पीना
7. ज्यादा ऑयली खाना
8. बहुत ज्यादा तनाव लेना
9. जेनेटिक कारण
10. हार्मोनल असंतुलन
मोटापे में भारत का नंबर
‘द लैंसेट’ में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, 2022 में 15.9 करोड़ बच्चे-किशोर और 87.9 करोड़ वयस्क मोटापे का शिकार थे. WHO की मदद से किए गए इस अध्ययन में 190 से ज्यादा देशों में 1,500 से ज्यादा शोधकर्ताओं ने पांच साल या उससे ज्यादा उम्र के 22 करोड़ से अधिक लोगों के वजन और हाईट का एनालिसिस किया.
अध्ययन के अनुसार, भारत में मोटापे की दर 1990 में 1.2% से बढ़कर 2022 में महिलाओं के लिए 9.8% और पुरुषों के लिए 0.5% से 5.4% हो गई है. यहां 70% शहरी आबादी ओवरवेट है. मोटापे के मामले में भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है. विश्व मोटापा महासंघ ने भी बताया है कि भारत दुनिया में मोटे लोगों का तीसरा सबसे बड़ा प्रतिशत है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator