चेहरे के बालों से अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं। फेस के ये बाल ज्यादातर हॉर्मोनल बदलाव के कारण होते हैं। जिसकी वजह से आपके चेहरे की सुंदरता फीकी भी पड़ सकती है। तो आइए आपको बताते हैं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का देसी तरीका क्या है।
हर महीने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं पार्लर का सहारा लेती हैं या फिर घर पर ही केमिकल हेयर रिमूवल प्रोडक्ट की सहायता से फेशियल हेयर को हटाती हैं। इनको हटाना बेहद दर्द भरा हो सकता है, कई बार तो आपके फेस पर रैशेस निकल आते हैं, इसके साथ ही चेहरे पर लालिमा और जलन शुरु हो जाती है, तो आइए आपको ऐसे घरेलू नुस्खा बताते हैं, जिससे बिना दर्द के आप चेहरे के बाल को निकाल (Facial Hair Removal Home Remedy) सकती है। इन होम रेमेडीज की सहायता से आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी।
क्याें हो जाते हैं चेहरे पर अनचाहे बाल
महिलाओं के चहेरे पर बाल उगने की प्रमुख वजह जेनेटिक होती है। यदि परिवार के किसी व्यक्ति के चेहरे पर ज्यादा बाल हों तो उसका असर घर की महिलाओं पर भी हो सकता है। इसके अलावा कुछ बीमारियों की वजह से भी ये समस्या बन सकती है। जैसे कि….
पोलिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
इसे PCOS भी कहते हैं। इस बीमारी में अंडाशय में सूजन की वजह से वुमन हॉर्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है। इस वजह से महिलाओं के चेहरे (Facial Hair Removal Home Remedy) पर बाल आने लगते हैं। पीसीओएस के दौरान अनियमित पीरियड्स, हेयर फॉल और वजन बढ़ने जैसी समस्याएं भी पैदा होंने लगती हैं।
एंजाइम्स में गड़बड़ी
महिलाओं के शरीर में जरूरी एंजाइम्स की कमी के कारण मेल हॉर्मोन बढ़ जाता है। इस वजह से बाल उगने की समस्या महिलाओं में देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें


दवाईयां
जो महिलाएं हार्मोनल थेरेपी लेती हैं, उनके चेहरे पर बाल उभरने की समस्या बन सकती है। इस स्थिति में महिलाओं के शरीर में अनचाहे बाल उगने लगते हैं।
टेस्टोस्टेरॉन की बढ़ोतरी
कई बार शरीर में मेल सेक्स हॉर्मोन ‘टेस्टोस्टेरॉन’ की बढ़ोतरी लगती है। जिसके कारण चेहरे व शरीर के कई हिस्सों पर अधिक बाल उगने लगते हैं। इस हॉर्मोन के बढ़ने से महिलाओं की आवाज में भी भारीपन आ जाता है।

क्या इन्हें हटाना सेफ है?
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने (Facial Hair Removal Home Remedy) की कई सुरक्षित तरीके हैं। लेकिन आपके लिए सही तरीका हमेशा वह होता है जिसे आप बिना ज़्यादा दर्द या साइड इफ़ेक्ट के आसानी से कर सकते हैं। ज्यादातर तरीके स्थायी नहीं होते। आम तौर पर चेहरे से बाल आप इसलिए हटाते हैं ताकि आप बेहतर दिख सकें। आपको चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए। ऐसा करने में आपको सही जानकारी मिल सकती है कि कौन सा तरीका सबसे अच्छा है।
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे (Home remedies to remove unwanted hair at home)
अंडा और कोर्नस्टार्च
चेहरे के बाल हटाने के लिए एक कटोरी में आप अंडे की सफेदी निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच कोर्नस्टार्च मिला लें और इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्किन पर अच्छे से लगा लें और पूरी तरह से सूख जाने दें। आपको जिस हिस्से के बाल (Facial Hair Removal Home Remedy) को हटाना है सिर्फ उसी हिस्से पर इस पेस्ट को लगाएं। जब ये मास्क सूख जाए तो इसे पील ऑफ मास्क की तरह बाल उगने की विपरीत दिशा में निकालें। इससे आपको हल्का दर्द महसूस हो सकता हैं। लेकिन इससे आपके चेहरे के बाल हटाने के साथ ही आपके फेस पर बेहतरीन ग्लो भी आएगा।
हल्दी पपीता
चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए आप हल्दी और पपीते का मास्क लगा सकती हैं। पपीता में पपैन नामक एंजाइम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इस मास्क को बनाने के लिए पपीते के टुकड़े को सही से मसल लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। तकरीबन 10-20 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। एक हफ्ता इसका इस्तेमाल करने पर आपको असर नजर आने लगेगा।
शहद और चीनी
इस वैक्स को आप घर पर ही बना सकती हैं ये एकदम नेचुरल वैक्स है। लेकिन, इसे बनाने और लगाने दोनों के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी लें, अब उसमें 2 चम्मच चीनी डालें। इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद मिला लें और धिमी आंच पर इसे पिघला लें। अब इस मिश्रण को आंच (Facial Hair Removal Home Remedy) से हटा लें, इसे थोड़ा ठंडा होने दें फिर इसे चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं जहां पर बाल हैं इसके बाद इसे सूती कपड़े या वैक्स स्ट्रिप की सहायता से वैक्स पर रखकर इसे खींच लें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि वैक्स गर्म ना हो। इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल और डेड स्किन दोनों निकल जाएगी।

नींबू चीनी
इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में चीनी और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर इसमें हल्का पानी डाल दें। अब इस मिश्रण को चम्मच से फेंटना शुरू कर दें। जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे स्किन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
दूध और चोकर
गेंहु के चोकर और दूध का ये घरेलु नुस्खा धीरे-धीरे अपना असर दिखाता है। अगर आपको चेहरे के अनचाहे बाल हटाने की जल्दी ना हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एक कटोरी में चोकर और दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले (Facial Hair Removal Home Remedy) और इसे सूखने तक रखें और फिर इसे धो लें। इसे नुस्खे को आप हफ्ते में 3 से 6 बार लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें-हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है 12-3-30 ट्रेडमिल रुटीन? जानिए इसके बारे में सब कुछ