HIV Transmission Between Partners : ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) हमारी इम्यूनिटी कमजोर कर देता है. इससे एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS) होने का खतरा हो सकता है. एचआईवी हमारे शरीर की टी-सेल्स को नष्ट करके प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को इतना कमजोर कर देता है कि शरीर छोटी-मोटी बीमारियों से भी लड़ने में असमर्थ हो जाता है. एड्स और एचआईवी को लेकर लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन हैं. इनमें से एक सवाल है क्या पति-पत्नी के बीच भी HIV/AIDS फैल सकता है. आइए जानते हैं जवाब…
क्या पति-पत्नी को एक दूसरे से हो सकता है एड्स
HIV मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून, सुई या डिलीवरी के दौरान मां से बच्चे में फैलता है, इसलिए शादीशुदा जोड़ों को भी इस संक्रमण के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर सावधानी न बरती जाए तो HIV पति-पत्नी के बीच भी फैल सकता है. पति-पत्नी एक-दूसरे को HIV/AIDS संक्रमित कर सकते हैं, अगर कोई एक पार्टनर पहले से HIV पॉजिटिव है और सावधानी नहीं बरती जाती, तो संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है.
HIV कैसे फैलता है
1. असुरक्षित यौन संबंध
अगर किसी एक पार्टनर को पहले से HIV संक्रमण है और वे बिना सेफ्टी के यौन संबंध बनाते हैं, तो दूसरे साथी में भी संक्रमण फैल सकता है. कई बार लोग यह सोचकर लापरवाह हो जाते हैं कि वे शादीशुदा हैं, इसलिए उन्हें किसी संक्रमण का खतरा नहीं है, लेकिन अगर किसी एक साथी को पहले से यह वायरस हो, तो दूसरा पार्टनर भी संक्रमित हो सकता है.
यह भी पढ़ें : सिर्फ एक ब्लड टेस्ट और पता लग जाएगा क्या भविष्य में आपको हो सकता है डिमेंशिया
2. संक्रमित खून या इंजेक्शन
अगर किसी को पहले से HIV है और उसका खून दूसरे व्यक्ति को चढ़ाया जाता है, तो संक्रमण फैल सकता है. संक्रमित इंजेक्शन, ब्लेड, टैटू या पियर्सिंग में इस्तेमाल किए गए उपकरणों के जरिए भी यह वायरस फैल सकता है.
3. प्रेगनेंसी, डिलीवरी या ब्रेस्ट फीडिंग
अगर मां HIV इंफेक्शन है, तो यह गर्भावस्था, डिलीवरी या स्तनपान के दौरान बच्चे में फैल सकता है. इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. क्योंकि जरा सी लापरवाही आने वाले बच्चे को संक्रमित बना सकता है.
HIV से बचने के लिए क्या करना चाहिए.
1. नियमित तौर पर अपना HIV टेस्ट करवाएं.
2. फिजिकल रिलेशन से पहले लेटेक्स कंडोम का यूज करें.
3. नशीली दवाएं लेने के लिए नीडल्स शेयर न करें. बेहतर होगा कि नशीली दवाईयों से दूर ही रहें.
4. सभी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों का टेस्ट और इलाज करवाएं.
5. सैलून में नया ब्लेड ही इस्तेमाल करने को कहें.
6. इंजेक्शन लगवाते या ब्लड टेस्ट सैंपल देते समय ध्यान दें कि नया पैकेट खोलकर ही सिरिंज निकाली जाए. स्टेरेलाइज्ड सिरिंज इस्तेमाल हो तो मना कर दें.
7. टैटू करवाते समय ब्रांड न्यू नीडल ही यूज करवाएं.
क्या HIV का इलाज संभव है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिलहाल HIV या AIDS का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) से इस वायरस को कंट्रोल में रखा जा सकता है. ART दवाईयां वायरस को बढ़ने से रोकता है और संक्रमित को सामान्य जीवन जीने में मददगार होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator